अग्निपथ योजना-पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर,गडबडी की तो होगा यह हाल

अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरने वाली युवाओं की फौज को रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

Update: 2022-06-19 07:00 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरने वाली युवाओं की फौज को रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।जिसके चलते जिले भर के सभी रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस अड्डे तथा अन्य मुख्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। एसएसपी की हिदायत के मुताबिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजदीकी नजर रखते हुए रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर निरंतर गश्त करते हुए जनपद वासियों से शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की जा रही है।




 


रविवार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई पुलिस अपने थाना क्षेत्रों के सभी बाजारों, बस स्टैंड तथा खतौली, मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर, रोहाना, बामनहेडी, जडौदा नरा रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ तथा संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ हाईवे, स्टेट हाईवे तथा मुख्य चौराहों पर गश्त करते हुए संदीप दिखाई दे रहे। व्यक्तियों एवं वाहनों की सघनता के साथ चेकिंग कर रही है।

पुलिस बल को सफलतापूर्वक ड्यूटी करने तथा अराजकता फैलाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा हर छोटी-बड़ी सूचना की खबर आला अधिकारियों को देने के निर्देश एसएसपी द्वारा पुलिस फोर्स को दिए गए हैं। बाजारों तथा अन्य स्थानों पर गश्त कर रही पुलिस स्थानीय लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा किसी भी भ्रामक खबर की पुष्टि पुलिस और प्रशासन से करने की अपील कर रही है।

जनपदीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी दृष्टि रखते हुए भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जो भी लोग सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी अफवाह अथवा भ्रामक खबर को फेयर अथवा पोस्ट करेंगे ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News