आतंकियों के एनकाउंटर के बाद आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी- बोला महाकुंभ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को लेकर भी अपशब्द कहे हैं।;

Update: 2024-12-24 11:17 GMT

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एनकाउंटर में तीन आतंकियों की मौत से बुरी तरह बौखलाए आतंकी पन्नों ने गीदड़ भभकी जारी करते हुए महाकुंभ 2025 में एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही है।

मंगलवार को कनाडा में बैठकर आतंकी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिन एनकाउंटर में तीन आतंकियों की मौत से बौखलाते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें गीदड़ भभकी देते हुए आतंकी पन्नू ने महाकुंभ 2025 में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही है।

वायरल हो रहे वीडियो में गुरपतवन सिंह पन्नू 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी बोलते हुए कहता है कि इन तारीखों को याद रखना।

वीडियो में आतंकी पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को लेकर भी अपशब्द कहे हैं।

पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादियों को उसने शहीद बताते हुए पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है।Full View

Tags:    

Similar News