मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वाहनों की चैकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2022-09-10 16:24 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को वाहनों की चैकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि ककरौली थाने की पुलिस टीम जौली रोड तेवड़ा पुलिया के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई कर गोली चलाई। इसमें अभियुक्त आमिर उर्फ लाल, निवासी मौहद्दीनपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 02 जीवित और 01 खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल की बरामद की गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत हैं। यह वांछित था और इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार व नेमपाल सिंह, हैड कांस्टेबल  विजय मावी और कांसरेबल गौरव कुमार थाना ककरौली की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

अभियुक्त आमिर उर्फ लाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है 

1. मु0अ0सं0 675/2016 धारा 13जी एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

2. मु0अ0स0 112/17 धारा 379 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

3. मु0अ0सं0 492/17 धारा 379 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

4. मु0अ0सं0 115/18 धारा 379 भादवि थाना रामराज मुजफ्फरनगर।

5. मु0अ0सं0 351/18 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

6. मु0अ0सं0 352/18 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।

7. मु0अ0सं0 353/18 धारा 414 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

8. मु0अ0सं0 413/18 धारा 307 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

9. मु0अ0सं0 416/18 धारा 414 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

10. मु0अ0सं0 560/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

11. मु0अ0सं0/वाद संख्या 1402/17 धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

12. मु0अ0सं0 597/18 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

13. मु0अ0स0 81/2021 धारा 457/380 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर(वांछित)।

14. मु0अ0स0 82/21 धारा 379/411 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर(वांछित)।

15. मु0अ0सं0 358/21 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

16. मु0अ0सं0 15/22 धारा 380 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

17. मु0अ0सं0 16/22 धारा 380 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर(वांछित)।

18. मु0अ0सं0 26/22 धारा 414/465 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

19. मु0अ0सं0 85/22 धारा 174ए भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

Tags:    

Similar News