मंदिर से मूर्ति चोरी के बाद अब शिवलिंग से छेड़छाड़- ग्रामीणों का हंगामा

अराजक तत्वों ने मंदिर में प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर लोगों के भीतर भारी उबाल ला दिया है

Update: 2022-09-27 12:21 GMT

चंदौली। मंदिर से चोरी हुई हनुमान जी की मूर्ति के मामले का अभी तक खुलासा भी नहीं हो पाया था कि अराजक तत्वों ने मंदिर में प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर लोगों के भीतर भारी उबाल ला दिया है। घटना की जानकारी होते ही मंदिर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए शिवलिंग खंडित करने वाले की गिरफ्तारी की मांग उठाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आश्वासन की घुट्टी देकर ग्रामीणों को शांत किया।

चंदौली जनपद के बमोरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने गांव के मंदिर पर धावा बोलते हुए वहां लगे शिवलिंग को खंडित कर दिया। मंगलवार की सवेरे इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब रोजाना की तरह मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना करने के लिए वहां पर पहुंचे। पुजारी ने शिवलिंग को खंडित देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। पुजारी के शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौडे ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। शिवलिंग खंडित किए जाने से नाराजगी जताते हुए आक्रोशित हो उठे ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। धार्मिक मुद्दे के मामले को देखते ही पुलिस देरी किए बगैर मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। गांव वालों ने शिवलिंग को खंडित किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि 1 साल पहले भी मंदिर परिसर से हनुमान जी की मूर्ति को चोरी कर लिया गया था। लेकिन पुलिस आज तक ऐसे तत्वोें को नहीं खोज पाई है जो मंदिर से मूर्ति चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने किसी तरह आश्वासन की घुटटी देते हुए आक्रोश से उबले गांव वालों को शांत किया।

Tags:    

Similar News