थाने पहुंचकर पति के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज- जांच में जुटी पुलिस
कलियर पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया।
रुड़की। कलियर पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 2009 मे नदीम निवासी खुमरानपुल छिपियान इमली वाली मस्जिद पुरानी चौकी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। शादी में अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन नदीम और उसके परिवार के लोग दिए गए दान दहेज से खुश नही थी। वह पीड़िता से दहेज में पचास हजार रुपये की नगदी और बुलट मोटरसाइकिल की मांग करते थे। कुछ दिनों बाद वह कलियर में आकर निवास करने लग। जिससे उनको दो बच्चे भी है, दस साल का लड़का और आठ साल की लड़की है। पति ने नगदी और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नही करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि नदीम निवासी खुमरानपुल सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न कर तीन तलाक देने समेत सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूड़की से साजिद मलिक की रिपोर्ट