लापता हुए युवक की हत्या कर शव बिटौडे में रखकर जलाया

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Update: 2023-03-12 09:34 GMT

खतौली। संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हुए युवक की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के बाहर रखे बिटौडे में डालकर जला दिया गया। ग्रामीणों ने बिटौडे में लगी आग को बुझाया तो उसके भीतर से मिले शव को देखते ही उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

रविवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर के प्रधान डॉ ओमपाल सिंह ने बताया है कि उनके गांव में रहने वाले सुभाष का पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक शुक्रवार की देर शाम अपने मकान के भीतर बैठा हुआ खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके फोन पर आई कॉल को जब उसने सुना तो वह भोजन को बीच में ही छोड़कर चला गया। देर रात तक भी जब कुलदीप वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की। कहीं से भी कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसके लापता होने की बात बताई। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस शनिवार की देर रात गांव में ही इधर-उधर भाग दौड़ करते हुए कुलदीप की तलाश करती रही।

रविवार को जब दिन निकला तो सवेरे के समय खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ निकले लोगों ने गांव के बाहर रखे बिटौडे में आग लगी हुई देखी। बिटौडे में लगी आग आसपास रखे अन्य बिटौडों को अपनी चपेट में ना ले ले यह सोचकर लोगों ने पानी आदि डालकर बिटौडे में लगी आग को बुझाया। उसमें जब शव पड़ा दिखाई दिया तो ग्रामीणों में अफरा-तफरी सी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही खतौली कोतवाल फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। बिटौडे के भीतर से बरामद हुए शव की पहचान लापता चल रहे कुलदीप उर्फ दीपक के रूप में की गई है। जिला मुख्यालय पर पहुंची जानकारी के बाद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय खतौली सीओ डॉ रवि शंकर ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News