इंस्पेक्टरों एवं दारोगाओं के बाद अब सिपाहियों की बारी-बड़े पैमाने पर तबादले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद में चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर इंस्पेक्टरों एवं दारोगाओें के तबादलों के बाद अब कांस्टेबलों का नंबर लिया गया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद में चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर इंस्पेक्टरों एवं दारोगाओें के तबादलों के बाद अब कांस्टेबलों का नंबर लिया गया है। शुक्रवार को चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस में बिठाकर तकरीबन आधा सैकड़ा सिपाहियों को इधर से उधर करते हुए विभिन्न थानों में भेजा गया है। बडे पैमाने पर किये गये सिपाहियों के तबादलों से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है।
जनपद में छुक-छुक करते हुए तेजी के साथ दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर पुलिस इंस्पेक्टरों एवं दरोगाओं के तबादले किए जा रहे हैं। शुक्रवार को चली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की तबादला एक्सप्रेस में 49 कांस्टेबल को बैठाकर इस थाने से उस थाने में भेजा गया है। एक साथ तकरीबन आधा सैकड़ा सिपाहियों का तबादला किए जाने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। बडे पैमाने पर किये तबादलों से थानों एवं कोतवालियों की तस्वीर एकदम से बदल गई है। तबादला पाए सभी सिपाहियों को मौजूदा थाने का कार्यभार छोड़कर नए थाने में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई सिपाहियों की तबादला सूची के मुताबिक इस तरह है।