मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने किए दरोगाओं के तबादले
लंबे समय से एक ही चौकी और थानों में जमे दरोगाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा कदम उठाते हुए तबादला सूची जारी कर दी गई है।
उन्नाव। पिछले काफी लंबे समय से एक ही चौकी और थानों में जमे दरोगाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा कदम उठाते हुए तबादला सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची में एक ऐसे दरोगा भी है जिनका पहले तबादला कर दिया गया था लेकिन आज जारी की गई लिस्ट में उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने अपराधों पर लगाम लगाने तथा लंबे समय से एक ही चौकी अथवा थाने में जमे 13 दरोगाओं को इधर से उधर करते हुए उनके तबादले कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना सफीपुर में तैनात राम अवतार को बारा सगवर थाना, हरी शंकर सिंह को माखी से चौकी प्रभारी बक्सरघाट, उमेश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी पावा से सदर चौकी प्रभारी, राजीव कुमार को बक्सर घाट चौकी से पावा चौकी प्रभारी, महेन्द्र पाल सिंह अजगैन से पुरवा थाना, इरफान अहमद को अचलगंज से पुरवा थाना, उबेश अली खां को सोहरामऊ से अचलगंज थाना, प्रवीण पुंज को चौकी रसूलाबाद से ऊंचगांव चौकी और कमल किशोर दुबे को आसीवन से चौकी प्रभारी रसूलाबाद और पुलिस लाइन से आजाद कुमार को थाना औरास, संदीप कुमार मिश्र को थाना सफीपुर, जितेन्द्र सिंह को थाना माखी भेजा गया है।
इनके अलावा सुशील कुमार का चौकी प्रभारी बिंदानगर थाना गंगाघाट से चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारा सगवर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।