गुम हुए मोबाइल खोजकर पुलिस ने खिलाये पब्लिक के चेहरे- सवा 2 लाख रुपए..
मोबाइल फोन पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने हृदय से पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने पब्लिक के खोये एवं गुम हुए दर्जनभर स्मार्ट मोबाइल फोन खोजकर जब उनके स्वामियों को सुपुर्द किए तो तकरीबन सवा दो लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने हृदय से पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर में खोये एवं गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार थाना मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस के व0उ0नि0 रेशमपाल सिंह एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम एवं खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर गुम/खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण व उसकी लोकेशन के आधार पर कुल 12 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया।
थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए बरामद किए गए दर्जन भर स्मार्ट मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत 2,25,000/- है। आज रविवार को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा आम-जनता को थाना मन्सूरपुर पर उनके खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामियों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। स्थानीय आम जनमानस द्वारा भी इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।