शराब पीकर धमाल मचाना पड़ा भारी- पुष्टि होने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

दो पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

Update: 2024-01-23 09:26 GMT

बिजनौर। शराब पीकर हंगामा करते हुए साथी पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाले दो पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। मेडिकल जांच में दोनों पुलिस कर्मियों को शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से दारु पीने के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार को जानकारी मिली थी कि पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी करण सिंह एवं आरक्षी सोमेंद्र प्रताप द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बैरक में नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद हंगामा काटते हुए अन्य पुलिस कर्मियों को परेशान किया था।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने आर आई पुलिस लाइन को निर्देश देते हुए दोनों पुलिस कर्मियों की मेडिकल जांच कराई। जिसमें दोनों पुलिस कर्मियों में अल्कोहल की पुष्टि होने पर प्रतिसार निरीक्षक एवं रिजर्व पुलिस लाइन की रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने दोनों पुलिस कर्मियों करण सिंह एवं आरक्षित सोमेंद्र प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों की जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को सौंप कर 7 दिन के भीतर उन्हें जांच आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News