ADG-SSP ने पुलिस बल के साथ घूमकर परखी व्यवस्था- किया संवाद

इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Update: 2022-07-20 14:14 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त करते हुए स्थानीय लोगो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा 2022 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 20 जुलाई 2022 को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल व एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा सिसौना कट, बागोवाली चौराहा, रामपुर तिराहा, अस्पताल चौराहा, रुडकी रोड, कच्ची सडक, मदनी चौक, शिव चौक आदि स्थानो पर कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चेक किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया। साथ ही यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अस्पताल चौराहा, कच्ची सडक, मदीना चौक, शिव चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर मन्दिरों को जोडने वाले सम्पर्क मार्गों पर कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पैदल गस्त के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें किसी भी भ्रामक खबर /अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News