ADG ने निरीक्षण कर बारिकी से चेक की व्यवस्था- दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
ADG राजीव सभरवाल द्वारा थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और थाने का बारिकी से हाल जाना गया
मुजफ्फरनरग। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और थाने का बारिकी से हाल जाना गया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गौरतलब है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, शौचालय आदि को चेक किया गया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों मुख्यतः अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। महोदय द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी खतौली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।