एडीजी एवं एसएसपी ने पुरकाजी खादर में रात्रि विश्राम कर सुनी समस्याएं

रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं रात्रि गश्त कर पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए

Update: 2023-01-27 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा के अनुरूप अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र के सर्वाधिक विकास एवं सुदृढ़ कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एडीजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुरकाजी के शेरपुर खादर क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं रात्रि गश्त कर पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा उत्तराखण्ड सीमा से सटे थाना क्षेत्र पुरकाजी के ग्राम दादुपुर एवं ग्राम शेरपुर खादर में रात्रि विश्राम कर ग्रामवासियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान दोनों अफसरों द्वारा ग्रामवासियों व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्राम में पैदल गस्त एवं गोष्ठी करते हुए ग्रामवासियों से कुशल क्षेम ली गयी तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी को दौरान एडीजी व एसएसपी द्वारा ग्राम वासियों से आस.पास सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य तथा वहां पर होने वाली अवांछनीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा गौ.तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं कार्यवाही करने हेतु बनायी गयी कार्ययोजना का आंकलन किया गया। गोष्ठी के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यवाही करने हेतु सुझावों का आदान-प्रदान किया गया ।


एडीजी एवं एसएसपी द्वारा बीट आरक्षी, महिला बीट आरक्षी एवं ग्राम प्रहरियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए तथा रजिस्टर नं0 08 की प्रविष्टियों की चेकिंग करते हुए उनका सत्यापन किया गया। सीमा सुरक्षा के सटीक आंकलन के उद्देश्य से पुलिस बैरियर, नाका एवं ग्राम में लगे सीसीटीवी कैमरों की दशा और.दिशा आदि की चेकिंग की गयी। इस मोके पर एडीजी औरएसएसपी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की सीमावर्ती जनपदों से सम्बन्धित विकास नीतियों के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। ग्राम में रात्रि विश्राम एवं गोष्ठी का उद्देश्य आम जन मानस में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती ग्राम में रात्रि विश्राम एवं गोष्ठी का आयोजन करते हुए ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान.प्रदान किया गया तथा उत्तर प्रदेश शासन की सीमावर्ती जनपदों से सम्बन्धित विकास नीतियों के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया गया।

Tags:    

Similar News