ADG एवं IG ने मुजफ्फरनगर पहुंच जांची कांवड़ यात्रा मार्ग सुरक्षा

ADG राजीव सभरवाल एवं आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।

Update: 2022-07-16 13:48 GMT

मुजफ्फरनगर। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल एवं मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। एसएसपी विनीत जायसवाल के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद पुलिस के दोनों आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए CCTV कैमरों पर निरंतर अपनी निगाह गडाएं रखें। उन्होंने कांवड़ सेवा शिविरों की सुरक्षा तथा कांवड़ कंट्रोल रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल तथा मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरनगर पहुंचकर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कांव़ड यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर (उत्तराखण्ड-मुजफ्फरनगर बार्डर) भूराहेडी चेक पोस्ट, धमात पुल, गंग नहर पटरी, कम्हेडा चौकी गंग नहर पटरी, सीकरी चौकी गंग नहर पटरी, भोपा गंगनहर पटरी, खतौली का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चेक किया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भूराहेडी चेक पोस्ट एवं पुरकाजी नगर पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इस दौरान पुलिस के दोनों आलाधिकारियों ने यायायात डायवर्जन के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


मुजफ्फरनगर आये अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुरकाजी कांवड़ कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि कैमरों पर चौबीसों घंटो सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करे तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कांव़ड मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया गया तथा डयूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News