अपर पुलिस उपायुक्त ने जनसुनवाई कर किया समाधान
अधिकारी सौंपे गये प्रार्थना पत्रों का जल्द निस्तारण कर लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाये।
लखनऊ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि शासन और प्रशासन जनसमस्याओं के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। अधिकारी सौंपे गये प्रार्थना पत्रों का जल्द निस्तारण कर लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाये।
राजधानी की तहसील मोहनलालगंज में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिसम्बर माह के तृतीय मंगलवार को हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। शिकायतों में बिजली, पानी, राजस्व, पेंशन, आपसी विवाद, सरकारी भूमि व तालाबों पर अवैध कब्जें के मामलें मुख्य रूप से शामिल रहे।
अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चन्द्र ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया, जबकि बाकी बची शिकायतों को उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की महत्वाकांक्षाओं में शामिल है। अधिकारी सौंपी गई शिकायतों का निर्धारित की गई समय अवधि में निस्तारण कर सम्बंधित की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन जनसुविधाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। अधिकारी रोजाना अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुने। जिससे लोगों को मंगल दिवस का इंतजार कर यहां तक न आना पड़े।