बिजनौर। बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप में शामिल साथी बदमाश के एनकाउंटर से बेहाल हुए आरोपी ने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस के सम्मुख सरेंडर कर दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने अब उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
मंगलवार को बिजनौर में बॉलीवुड एक्टर मुस्ताक खान के किडनैप मामले के मास्टर माइंड लवीपाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु की मुठभेड़ के दौरान हुई गिरफ्तारी के बाद अब एनकाउंटर के डर से गैंग के सदस्य अंकित पहाड़ी ने खुद शहर कोतवाली पहुंचकर आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मेरठ पुलिस ने सरेंडर करने वाले अंकित पहाड़ी पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था।
मंगलवार को शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया है कि अंकित पहाड़ी ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए आत्म समर्पण कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि हिरासत में लिए गए अंकित पहाड़ी के खिलाफ अब जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।