एमएलए पर चला कार्यवाही का डंडा- नो पार्किंग से उठाई गाड़ी

सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या विधानसभा व अन्य मंचों पर उठाने वाले विधायक ही यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे।;

Update: 2023-08-08 11:53 GMT

लखनऊ। सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या विधानसभा व अन्य मंचों पर उठाने वाले विधायक ही यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नो पार्किंग जोन में खड़ी एमएलए की गाड़ी को उठाते हुए पुलिस ने गाड़ी पर 1000 रुपए का चालान किया है। तमाम दबाव के बावजूद जब चालान से राहत नहीं मिली तो धनराशि जमा कराने के बाद ही गाड़ी वापस मिल सकी। दरअसल राजधानी पुलिस द्वारा महानगर की सडकों पर लगने वाले जाम से मुुक्ति दिलाने के लिये नो पार्किंग जोन में खड़ी की जाने वाली गाड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट के विधायक ने अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी थी। अभियान चला रही यातायात पुलिस और नगर निगम टीम की जब नो पार्किंग जोन में खड़ी एमएलए की गाड़ी पर नजर पड़ी तो कार्यवाही का डंडा चलाते हुए टीम ने एमएलए की गाड़ी को उठा लिया और उसे पुलिस लाइन ले जाने लगी। इसी बीच मौके पर पहुंचे एमएलए और उनके समर्थकों ने मौके पर हंगामा करते हुए गाड़ी उठाकर ले जा रही नगर निगम और यातायात पुलिस टीम के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें जुर्माने की कार्यवाही से राहत नहीं मिली।

तमाम हंगामे के बाद जब गाड़ी नहीं छूट सकी तो 1000 रुपए का चालान जमाकर गाड़ी को छुड़वाया गया। आरोप है कि चालानी कार्यवाही से बचने के लिए एमएलए राजकुमार के सहयोगी तकरीबन 45 मिनट तक पुलिस के साथ बहस करते रहे। मगर आखिर में कोई नतीजा नही निकलने पर 11 सौ रुपए जमा होने केFull View

Tags:    

Similar News