मालखाने से चोरी पर एक्शन-थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड
थाने के भीतर बने मालखाने के अंदर से आज सवेरे हुई 25 लाख रुपए की चोरी की घटना को शासन ने पूरी गंभीरता के साथ लिया है
आगरा। थाने के मालखाने के भीतर से हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी ने थाना प्रभारी के अलावा एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड मोहर्रिर तथा तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए बड़ी रकम की चोरी के आरोपी को दबोचने के प्रयासों में लगी हुई है।
आगरा के जगदीशपुरा थाने के भीतर बने मालखाने के अंदर से आज सवेरे हुई 25 लाख रुपए की चोरी की घटना को शासन ने पूरी गंभीरता के साथ लिया है। चोरी के इस बड़े मामले का पता चलने के बाद लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी अनूप तिवारी के अलावा एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड मोहर्रिर और तीन सिपाहियों को एडीजी राजीव कृष्ण ने लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अभी तक भी थाने के मालखाने से बड़ी रकम चोरी करके फरार हुए आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए लगातार भागदौड़ करते हुए अपने प्रयासों में लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की सवेरे जनपद के थाना जगदीशपुरा के मालखाने में रखें 25 लाख रुपए चोरी हो गए थे। बताया जा रहा है कि सवेरे के समय थाने में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे हेड मुहर्रिर ने रोजाना की तरह मालखाना खोला था। इसके कुछ देर बाद हेड मुहर्रिर को चाय की तलब लगी, जिसके चलते चाय पीने के लिए हेड मुहर्रिर थाने से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह लौटकर आया तो कुछ बड़बड़ाने लगा। मालखाने की जांच पड़ताल की गई तो वहां से 25 लाख रुपए चोरी हुए मिले। दो पिस्टल चोरी होने की बात भी दबी जुबान से कहीं जा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि पिस्टल चोरी नहीं हुई है। मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी विकास कुमार मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए थाने में पहुंच गए थे।