रिश्वतखोरी पर एक्शन- BSA दफ्तर का बाबू 50 हजार की घूस जेब में....

अरेस्ट किया गया बाबू सस्पेंड की गई प्रधानाध्यापिका को बहाल करने की एवज में यह रिश्वत ले रहा था।;

Update: 2024-12-25 05:39 GMT

झांसी। रिश्वतखोरी के खिलाफ एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू को ₹50000 की घूस लेकर जब में ठूंसते हुए गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया बाबू सस्पेंड की गई प्रधानाध्यापिका को बहाल करने की एवज में यह रिश्वत ले रहा था।

झांसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां पर तैनात बाबू रमाशंकर सोनकिया को₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर ठाकुरदास ने बताया है कि प्रेमगंज के रहने वाले राकेश पाठक ने शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी जागृति पाठक चिरगांव के पचचरगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका थी।

3 अगस्त को ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 अगस्त को जागृति पाठक को सस्पेंड करने के बाद मौंठ स्थित विद्यालय से संबंध कर दिया था।

9 दिसंबर को जब जागृति पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में पहुंचकर अपने साक्ष्य एवं अभिलेख जमा किये तो वहां पर तैनात बाबू रमाशंकर सोनकिया ने उनसे निलंबन खत्म करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए मांगे। इसमें ₹50000 एडवांस और ₹100000 बहाल होने पर देने थे।

निरीक्षक ठाकुरदास ने बताया कि शिकायत होने पर उनकी अगुवाई में गठित की गई टीम ने शिकायत वेरीफाई करने के बाद मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 3 के पास राकेश से पैसे ले रहे रमाशंकर को ₹50000 से भरे लिफाफे के साथ दबोच लिया।हाथ धुलवाने पर उसके हाथ रिश्वत से रंगे हुए पाए गए हैं। सदर बाजार थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए बाबू को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News