दूल्हा बने सिपाही को घुड़चढ़ी से रोकने और डीजे पर पथराव का आरोप

गाजियाबाद जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात उसके पुत्र रोबिन सिंह की 11 दिसंबर को शादी थी।;

Update: 2024-12-15 05:41 GMT

बुलंदशहर। दूल्हा बनकर घुड़चड़ी पर जा रहे दलित सिपाही रोककर दूल्हे को नीचे गिराने के साथ-साथ डीजे पर पथराव करने के आरोप की तहरीर थाना सिकंदराबाद में दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है।

गौरतलब है कि बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थाने में थाना इलाके के टिटोडा गांव के रहने वाले नंदराम पुत्र करण सिंह ने थाने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गाजियाबाद जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात उसके पुत्र रोबिन सिंह की 11 दिसंबर को शादी थी। इस दौरान रोबिन सिंह घोड़े पर बैठकर घुड़चड़ी पर डीजे बजाते हुए अपनी बारात लेकर जा रहा था। आरोप है कि जब रोबिन सिंह की बारात गांव के बीच से निकली तो तभी दबंगों ने दो दिन पहले हुई मौत का हवाला देकर डीजे को बंद करने को कहा।

थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि इसी दौरान दिनेश और उदयवीर के लड़के पहलवान ने रोबिन सिंह को घुड़चड़ी से नीचे गिरा दिया तथा कलवा उर्फ चवन्नी, मांगे, पुरुषोत्तम, नीटू सिंह, प्रमोद के साथ 8-10 अज्ञात लोगों ने ईंट पत्थरों से डीजे पर पथराव किया, जिस कारण डीजे क्षतिग्रस्त हो गया। थाने में दी गई तहरीर में नंदराम ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उपरोक्त लोगों ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया तथा बारात में शामिल महिलाओं से बदतमीजी तथा छेड़छाड़ का भी की है।

बताया जाता है कि घटना के समय ही डायल 112 की पीआरवी को सूचना दे दी थी जिस कारण वह अगले दिन बारात लेकर चले गए तथा 13 दिसंबर को उन्होंने थाने में तहरीर दे दी है लेकिन अभी तक उनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस संबंध में जब जहांगीराबाद थाने के इंस्पेक्टर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि घटना 11 दिसंबर की है और तहरीर उन्हें आज मिली है। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच फैसले की भी बातचीत चल रही है जबकि संबंध में जब दूल्हा बने रोबिन सिंह से बातचीत की गई तो उसने किसी भी फैसला करने की कार्रवाई से मना कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News