पशुओं को जहर दे रहा आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार- पब्लिक ने किया बेहाल
मुर्दा मवेशी ठेकेदार के बेटे को भी इस संबंध में नामजद कर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर। घर में बंधे पशुओं के चारे में जहर मिला रहे एक बदमाश को मालिक ने ग्रामीणों की सहायता से मौके पर दबोच लिया। आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर ठुकाई की। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। मुर्दा मवेशी ठेकेदार के बेटे को भी इस संबंध में नामजद कर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उधर जहर देने से बीमार हुई भैंस का ग्रामीण द्वारा अब इलाज कराया जा रहा है।
मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव फैजाबाद निवासी अवकाश कुमार ने अपने पशु घेर के भीतर बांध रखे थे। घर से चलकर जब अवकाश कुमार अपने घेर की तरफ गया तो देखा कि एक व्यक्ति पशुओं के चारे में कुछ मिला रहा है। मौके पर पहुंचे अवकाश कुमार ने शोर-शराबा कर उसे दबोच लिया। इसी बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और जहर दे रहे युवक की तलाशी ली, जिसके पास से एक लड्डू बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने जहर देने वाले युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी हाथ लग गइ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर जहरीला चारा खाने से अवकाश कुमार की बीमार हुई भैंस के उपचार के लिए चिकित्सक को बुलाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशु निवासी तिसंग और सादिक पुत्र इरफान ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।