चंदन की लकड़ी के साथ चोर गिरफ्तार
मोटरसाइकिल में बंधी बोरियों की जांच करने पर उसमें चंदन लकड़ी के टुकड़े मिले। जिसका वजन करीब 50 किलो था।
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में पुलिस ने एक चंदन लकड़ी चोर को गिरफ्तार किया है।
मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सौंधिया ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर हाईवे ब्रिज के नीचे छिंदवाड़ा मार्ग पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरियों में संदिग्ध सामान भरकर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मोटर साइकिल सवार को रोका। नाम पूछने पर अपना नाम करण झारखंडे बताया। मोटरसाइकिल में बंधी बोरियों की जांच करने पर उसमें चंदन लकड़ी के टुकड़े मिले। जिसका वजन करीब 50 किलो था।
पुलिस के अनुसार चंदन लकड़ी के संबंध में आरोपी ने बताया कि ग्राम नगरकोट से चंदन का पेड़ चोरी से काटकर लाया था। आरोपी की निशानदेही पर मुलताई के पटेल वार्ड में किराये के एक मकान में रखी करीब 30 किलो चोरी की चंदन लकड़ी बरामद की। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 80 किलो चंदन की लकड़ी एवं मोटर साइकिल जब्त की। जब्त सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी है। आरोपी करण सिंह झारखंडे को आज न्यायालय में पेश किया।