खाना बनाते समय हादसा- सिलेंडर लीक होने से लगी आग- माता पिता और..

सहदेव और उसकी पत्नी ज्योति के अलावा चार बच्चे शिवा, शिवम, खुशी और पवन बुरी तरह से झुलस गये।

Update: 2024-10-29 09:42 GMT

मेरठ। खाना बनाते समय हुए हादसे में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई। इस हादसे में जख्मी हुए माता-पिता के साथ उनके चार बच्चों को झुलसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर शेखपुरा में किराए के मकान में रहने वाले सहदेव की पत्नी रसोई घर में जिस समय खाना बना रही थी तो अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।

आग बुझाने के चक्कर में सहदेव और उसकी पत्नी ज्योति के अलावा चार बच्चे शिवा, शिवम, खुशी और पवन बुरी तरह से झुलस गये।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में लगी आग पर काबू पाते हुए आसपास के लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है।Full View

Tags:    

Similar News