10 साल से फरार 10 हजारी इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस द्वारा हत्या के मामले में 10 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये का इनामी हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा हत्या के मामले में 10 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये का इनामी हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व मे थाना थानाभवन पुलिस द्वारा वर्ष 2012 में थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हुई नाबालिग की हत्या के मामले में फरार 10,000/- रूपये के इनामी हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम सलीमुद्दीन उर्फ अलीमुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी मनानकर हरिया थाना हनुवारा जनपद गोड्डा झारखंड है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो, कि वर्ष 2012 में थाना थानाभवन क्षेत्र के मौहल्ला खानका स्कूल के पास खंडहर में एक नाबालिग लडकी की हत्या की गई थी। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना कारित करने के बाद अभियुक्त निरन्तर फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 10,000/- रूपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना थानाभवन प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल अमरपाल शर्मा शामिल रहे।