छापेमारी में चोरी और लूट के करीब दो करोड़ के मोबाइल फोन बरामद
समस्तीपुर पुलिस ने छापेमारी कर करीब एक करोड़ 88 लाख रुपये के चोरी और लूट के कुल 721 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के तहत अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पिछले आठ महीने में करीब एक करोड़ 88 लाख रुपये मूल्य के चोरी और लूट के कुल 721 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चोरी और लूट के मोबाइल फोन बरामदगी के लिए समस्तीपुर में पिछले जनवरी से मिशन अरुणोदय की शुरुआत की गई थी। इसके तहत जिले भर मे अलग-अलग मोबाइल फोन रिकवरी टीम बनाई गई।
तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले आठ महीने में पुलिस ने लूट, चोरी एवं गुम हुए 721 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत एक करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है।