आप विधायक होंगे गिरफ्तार!- अमानतुल्लाह ने नहीं खोला गेट
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ED की टीम को अपने घर में घुसने की इजाजत दे दी।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिन निकलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई है। काफी समय तक आम आदमी पार्टी के विधायक ने टीम को अपने घर दस्तक देने की इजाजत नहीं देते हुए गेट नहीं खोला। लेकिन बाद में ईडी की टीम को विधायक के घर में एंट्री मिल गई। दावा किया जा रहा है की ED की टीम आम आदमी पार्टी के विधायक को अरेस्ट करने पहुंची है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा दस्तक दिए जाने थे राजनीतिक हलकों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम को काफी समय तक आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपने मकान का दरवाजा नहीं खोलते हुए अपने घर के भीतर उसे एंट्री नहीं करने दी है। लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ED की टीम को अपने घर में घुसने की इजाजत दे दी।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान मौजूद हैं। इसके साथ ही अमानतुल्लाह खान की गली में स्थानीय लोगों के साथ मीडिया का भारी जमावड़ा लग गया है।
उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को खुली गुंडागर्दी करार दिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ऊपर दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित घोटाला किया जाने का आरोप है।