पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता की एक अनूठी पहल-जमकर हो रही तारीफ
दूसरी लहर चारों तरफ बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है
महाराजगंज। कोरोना की दूसरी लहर चारों तरफ बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। कोरोना संक्रमण से बचने और बचाने के लिए एसपी प्रदीप गुप्ता ने फोन पर ही शिकायत दर्ज कराने का नया फार्मूला निकाल लिया है। अब लोगों को शिकायत करने के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही उनकी शिकायतें फोन के माध्यम से ही सीधे एसपी तक पहुंच जाएंगी। जिसकी मॉनेटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं और शिकायतकर्ता की समस्या का उसके घर बैठे ही हल निकाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जनता को जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसका फोन नंबर 9454402465 है, इस नंबर पर जिले के लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की इस पहल की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए इस तरह की पहल से संक्रमण पर रोक भी लगेगी। घर बैठे ही लोग कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपनी समस्याओं का समाधान भी करा सकेंगे।