मारफीन तस्करों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और तस्कर घायल

पुलिस मार्फीन तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी , एक मार्फीन तस्कर घायल हो गए जबकि उनका एक साथी फरार हो गया ।;

Update: 2021-03-09 07:17 GMT

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में पुलिस और अंतरराज्यीय मार्फीन तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी , एक मार्फीन तस्कर घायल हो गए जबकि उनका एक साथी फरार हो गया ।

पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है और भागे हुए अपराधी की खोज की जा रही है

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज यहां कहा कि कल देर रात मुखबिर ने बताया कि कुछ अपराधी जैदपुर सफदरगंज मार्ग पर मौजूद है । पुलिस ने घेराबंदी कर जब मोटरसाइकिल रोकनी चाही तो बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी । पुलिस ने भी रक्षा के लिए गोली चलाई जिससे एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया ।

बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है । बाराबंकी जनपद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्फीन के लिए काफी विख्यात है और यहाँ से देश के कोने कोने में मार्फीन की तस्करी की जाती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब ऐसे अपराधी बच नही पायेंगे । पकड़े गए घायल अपराधी का नाम शत्रोहन है और फरार अपराधी का नाम एखलाक है । एखलाक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग कर रही है।

Tags:    

Similar News