दिनदहाड़े हाईवे पर लूट करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली
पूछताछ के बाद लूट की घटना में शामिल रहे हरित एवं सुमित को भी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।
मेरठ। हाईवे पर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए चार दिन पहले शराब ठेके के कलेक्शन एजेंट से नगदी छीनकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से लूट के 52 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
रविवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि कंकरखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को तस्करों की तलाश में जिस समय चेकिंग कर रहे थे तो मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि बदमाश बाइक पर सवार होकर मोदीपुरम से कंकर खेड़ा की तरफ आ रहा है। सूचना पर चौकन्ना हुई पुलिस ने जब बाइक सवार का पीछा किया तो गांव पावली खास के गंदे नाले के पास पहुंचते ही बाइक सवार ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोलियां चलानी शुरू की तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जमीन पर गिरे बदमाश को अरेस्ट कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाश की पहचान थाना किठौर क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां के रहने वाले सौरभ गुर्जर पुत्र नरेश गुर्जर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और एजेंट से की गई लूट के ₹52460 बरामद किए हैं। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि पकड़े गए सौरभ से की गई पूछताछ के बाद लूट की घटना में शामिल रहे हरित एवं सुमित को भी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।