रिश्वत लेते एक व्यक्ति रंगेहाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-05-18 16:03 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार आवेदक दरबार सिंह ने शिकायत किया था कि चौकी लालरिया थाना बैरसिया जिला भोपाल में पदस्थ चौकी प्रभारी ए एसआई मुकेश मीणा, आरक्षक दीपक सोनी, रक्षक बुन्देल अहिरवार द्वारा मारपीट के मामले में जमानत एवं जिलाबदर न करने के लिए 15000 रुपये रिश्वत की मांग की। आवेदक से पूर्व में 4000 रुपये ले लिए थे और आज तीनो आरोपियों द्वारा शेष रिश्वत राशि 11000 रुपये आवेदक से अशासकीय व्यक्ति करण सिंह के हाथों में दिलवाई जिसे टीम ने रँगे हाथों पकड़ लिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News