रजाई की दुकान में लगी भीषण आग,समान जलकर हुआ खाक
रुई भरने की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, आग को देखकर आसपास के लोगो में अफरा तफरी मच गई।;
बिजनौर। बिजनौर के मंडावली गांव में रुई भरने की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, आग को देखकर आसपास के लोगो में अफरा तफरी मच गई, मोके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझा कर गरीब दुकानदार को भारी नुकसान से बचाया।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के मंडावली क्षेत्र का है जहां जूनियर हाई स्कूल के पास मंडावली निवासी फुरकान अहमद रजाई भरने की दुकान करता है, जहाँ अचानक उसकी दुकान में इंजन से निकली चिंगारी से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया सूचना पर मंडावली पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया फुरकान ने बताया की मंडावली पुलिस ने आग बुझाने में काफी मदद की है जिसकी वजह से उसका काफी सामान जलने से बच गया आग बुझाने में पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मदद की।
रिपोर्ट-मौ० आरिफ़ बिजनौर