आधा दर्जन मामलों में फरार बदमाश को मुकाबला करते लगी गोली

जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया।

Update: 2024-09-01 04:07 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुकाबला करते हुए भाग रहे भगोड़े बदमाश को जवाबी कार्यवाही में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस बाइक और 315 बोर का तमंचा एवं जिंदा तथा खोखा कारतूस बरामद किया गया है।


शनिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा मेरे पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिस समय उप निरीक्षक पवन कुमार, उप रणवीर सिंह, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह और कांस्टेबल अरुण कुमार की टीम भन्डूर से नया गाँव जाने वाले रजवाहे की पटरी मिर्जा टिल्ला असदनगर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी तो चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया।

परन्तु मोटर साईकिल सवार पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साईकिल को वापस मोडकर भागने लगा । बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची।


पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूर जाकर बदमाश की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी। मोटरसाइकिल सवार बदमाश तत्काल उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु उस पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नही हुआ। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त बदमाश घायल हो गया ।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश की पहचान नदीम पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम नई बस्ती निराना थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के तौर पर की गई है। एसपी सिटी ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो होन्डा स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News