ATM कार्ड बदलकर 90 हजार उड़ाए

एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रकम निकालने गई थी। उसने एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले थे। महिला का कहना है कि जब वह रकम निकाल रही थी।

Update: 2020-10-08 15:01 GMT

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के बहालगढ़ के पास स्थित एटीएम में रकम निकलवाने गई महिला स्वास्थ्य कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 90 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है।

बहालगढ़ स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में कार्यरत सविता ने बहालगढ़ चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बहालगढ़ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रकम निकालने गई थी। उसने एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले थे। महिला का कहना है कि जब वह रकम निकाल रही थी तो एक युवक ने उसका पासवर्ड देख लिया। युवक ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। बाद में आरोपी ने उसके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। जब उसे पता लगा तो उसने पुलिस को बताया। महिला के बयान पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राई थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक का पता लगा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News