व्यक्ति की पिटाई कर हत्या मामले में 8 पुलिसकर्मी निलंबित
एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में आठ पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मदिकेरी । कर्नाटक के मदिकेरी में पिछले सप्ताह लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पकड़े गये मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति (50) की कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में आठ पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी क्षेत्र, प्रवीण मधुकर पवार ने रविवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई राबिन डीसूजा की शिकायत के आधार पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसी आधार पर सभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
उन्होंने कहा कि विराजपेट के पुलिस उपाधीक्षक की ओर से दायर रिपोर्ट के आधार पर सभी आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
प्रवीण मधुकर पवार ने बताया कि अनुमंडल मजिस्ट्रेट की ओर से भी इस मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक इस मामले को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि पीड़ित राय डीसूजा अपनी मां के साथ रहता था जबकि उसका भाई राबिन बेंगलुरु में रहता था। राय आठ जून की रात को अपने घर से भाग गया था। इसबीच पुलिसकर्मियों ने उसे लॉकडाउन उल्लंघन में पकड़ लिया और बुरीतरह उसकी पिटाई कर दी। नौ जून की सुबह राय की मां को थाना में बुलाया गया जहां उसका बेटा बेहोश पड़ा हुआ था। जिला अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते राय ने दम तोड़ दिया। बाद में राबिन मदिकेरी पहुंचा तथा पुलिस अधीक्षक क्षमा मिश्रा से पुलिसकर्मियों की शिकायत की।संजय
वार्ता