PFI के सदस्यों को 7 दिन की कस्टडी रिमांड
एटीएस रिमांड पर लेकर सात दिन दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगायेगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किए गये पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान के खिलाफ एटीएस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार को उन्हें यहां एनआईए न्यायालय में पेश किया और उन्हें सात दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया।
एटीएस ने न्यायालय से एक सप्ताह की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की, जिस पर अदालत ने दोनों की सात दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि 18 फरवरी की सुबह से शुरू होगी। एटीएस रिमांड पर लेकर सात दिन दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगायेगी।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने कल देर शाम लखनऊ से पीएफआई के कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार आदि बरामद किए गए थे। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे। एसटीएफ की गिरफ्तारी के बाद इसकी जांच एटीएस को सौंप दी थी।
वार्ता