2 कुंतल गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार- माल की कीमत 20 लाख

छापामार कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-05-19 10:11 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से चलाए जा रहे जीरो ड्रग अभियान के तहत जनपद की थाना बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। तस्करी में काम आने वाला कैंटर और इनोवा कार के साथ नगदी भी गांजा तस्करों से हाथ लगी है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद पुलिस पिछले काफी समय से गांजा तस्कर गिरोह की धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई थी। जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रहे कैंटर और एक इनोवा कार को जांच पड़ताल के लिए रुकवाया। पुलिस ने जब दोनों वाहनों की तलाशी ली तो उनके भीतर से तकरीबन 20 लाख रुपए की कीमत का 200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा बरामद होते ही कैंटर और इनोवा कार के भीतर बैठे तभी 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।


जिन्होंने अपने नाम दीपक चौहान पुत्र राजवीर चौहान निवासी मोहल्ला पट्टी हुलासराय कस्बा स्याना बुलंदशहर हाल निवासी एफआईटी रोड थाना गंगानगर जनपद मेरठ, ईश्वर सिंह पुत्र गिरवर सिंह निवासी शांति नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, सोनू पुत्र यशपाल सिंह निवासी तिलकराम कॉलोनी कुलचे वाली गली बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर, उमेश पुत्र पूरन सिंह निवासी उपाध्याय मोहल्ला खैर थाना खैर जनपद अलीगढ़, राहुल पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम कयामपुर बहेडिया थाना कासगंज, दिनेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी रघुनाथ कॉलोनी तिलक राम कॉलोनी बेहटा हाजीपुर लोनी गाजियाबाद बताएं।

गांजे की भारी खेप सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उपनिरीक्षक आशीष कुमार थानाध्यक्ष बहादुरगढ,़ एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक विजय कुमार एवं अनिल कुमार, एसओजी उपनिरीक्षक वरुण कुमार एवं अजीत सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल कुलवंत मलिक, सचिन कुमार, अनुज राठी तथा सचिन त्यागी, थाना बहादुरगढ़ हेड कांस्टेबल चालक सुधीर कुमार, कांस्टेबल तरुण कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल गोविंद सिंह एवं कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल थे।

Tags:    

Similar News