लखनऊ कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले
किसी भी ऑफिसर को इन तबादलों में तैनाती नहीं दी गई है। तबादले के तहत सभी एसीपी के कार्य क्षेत्रों में तब्दीली की गई है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कमिश्नरेट में छह एसीपी के तबादले किए गए हैं। जिनमें मोहनलालगंज, कृष्णानगर, गोसाईगंज, विभूति खंड, आलमबाग और यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले शामिल हैं, बाहर से किसी भी ऑफिसर को इन तबादलों में तैनाती नहीं दी गई है। तबादले के तहत सभी एसीपी के कार्य क्षेत्रों में तब्दीली की गई है।
बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह को विभूति खंड से कृष्णा नगर भेजा गया है। दिलीप कुमार सिंह आलमबाग के स्थान पर अब मोहनलालगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह एसीपी प्रवीण मलिक को मोहनलालगंज से विभूति खंड में तैनाती मिली है। एसीपी हरि सिंह भदोरिया कृष्णा नगर से तबादला कर गोसाईगंज भेज दिए गए हैं। एसीपी विक्रम सिंह ट्रैफिक से आलमबाग के एसीपी होंगे, साथ ही वह कानून व्यवस्था और कोरोना सेल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। वहीं अब तक कानून व्यवस्था और यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीपी सैफुद्दीन बेग को यातायात में भेज दिया गया है।