मुठभेड़ में 50 हजारी कुख्यात बदमाश हुआ ढेर- दरोगा और सिपाही घायल

केनरा बैंक डकैती में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया;

Update: 2021-08-30 07:06 GMT

आगरा। एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में केनरा बैंक डकैती में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। ढेर हुए बदमाश ने इरादतनगर और जगनेर के के पेट्रोल पंप का लूटा था, बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस काफी प्रयास कर रही थी लेकिन हाथ नहीं लग रहा था। मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक दरोगा और सिपाही घायल हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार मुकेश ठाकुर देर रात्रि पकड़ा गया था। सर्विलांस, एसओजी और अपराध शाखा की टीमें राइफल बरामद करने के लिये उसे साथ लेकर जा रही थीं। इसी दौरान बीएसएनएल ग्राउंड के निकट बदमाश मुकेश ने एक पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर फायरिंग प्रारंभ कर दी। बीएसएनएल ग्राउंड के पास ही पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड शुरू हो गई। मुठभेड के दौरान पुलिस के गोली से बदमाश घायल हो गया। इसी बीच बदमाश की गोली से एक दरोगा और सिपाही भी घायल हो गया। तीनों को उपचार ेके लिये एसएन चिकित्सालय ले जाया गया था। इसी बीच बदमााश् की मौत हो गई।

गौरतलब है कि मुकेेश ठाकुर ने 16 फरवरी 2021 को इरादत नगर में कैनरा बैंक में फायरिंग कर 6.77 लाख रूपये की डकैती डाली थी। गैंग के तीन बदमाश राजस्थान में गिरफ्तार हुए थे। इस मामले में मुकेश फरार चल रहा था। आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा ने उस पर पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

Tags:    

Similar News