हथियार बेचने आए 5 तस्करों के साथ 2 खरीदार भी शस्त्रों के साथ अरेस्ट

नावला थाना मंसूरपुर तथा विशाल पुत्र नितिन कुमार निवासी ग्राम रेई थाना छपार को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2024-10-28 12:07 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के लिए आए पांच तस्करों के साथ दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल के अलावा 315 बोर के तमंचे बरामद किए गए हैं। सात मोबाइल भी पुलिस ने बदमाशों के पास से कब्जे में लिए हैं।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु रमित यादव, हेड कांस्टेबल हाशिम रजा, हेड कांस्टेबल महेंद्र बाबू, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल गवेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल हरीश की टीम ने सिंचाई विभाग के दफ्तर के सामने में रोड पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के पांच तस्करों के साथ दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से हथियार मांगे गए हैं और उनकी डिलीवरी देने के लिए तस्कर मुजफ्फरनगर आने वाले हैं।

सूचना मिलते ही गठित की गई टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के तस्कर आजम रिजवी पुत्र नईम रिजवी निवासी जन्नत मस्जिद के पीछे जाटों वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, विवेक नागर उर्फ़ हैप्पी पुत्र खुशीराम नगर निवासी गांव चरला थाना सरधना मेरठ, मनीष कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी गांव मंतोड़ी थाना जानसठ, ऋषभ प्रजापति पुत्र कैलाश चंद्र निवासी यमुना विहार खतौली तथा प्रतीक त्यागी पुत्र नीरज त्यागी निवासी यमुना विहार थाना खतौली के अलावा अवैध हथियारों के खरीदार प्रतीक त्यागी पुत्र मांगेराम निवासी गांव नावला थाना मंसूरपुर तथा विशाल पुत्र नितिन कुमार निवासी ग्राम रेई थाना छपार को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अवैध हथियार तस्कर एवं खरीदारों के कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर के तीन तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्विफ्ट कार और बाइक के अलावा सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से की गई पूछताछ में हथियारों के खरीदार विशाल ने बताया है कि उसने प्रतीक पुत्र मांगे राम के माध्यम से पिस्तौल का आर्डर दिया था। जिसका भुगतान भी उसने प्रतीक को ऑनलाइन कर दिया था।

प्रतीक की अवैध शस्त्रों के कारोबार करने वाले मनीष से जान पहचान है जिसके चलते उसने एक पिस्तौल का आर्डर दिया था। आज मनीष अपने साथियों के साथ पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए आया था, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए हमें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्करों ने बताया है कि वह अवैध शस्त्रों का सौदा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम एवं फेसबुक आदि के माध्यम से निर्धारित करते हैं और मांग के आधार पर उसकी आपूर्ति देते हैं। हथियारों की बिक्री से प्राप्त हुए मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं।Full View

Tags:    

Similar News