कॉलेज में मारपीट और फायरिंग कर हंगामा करने वाले 5 गिरफ्तार

चीफ प्राक्टर के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दहशत बनाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2022-12-25 09:51 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज के भीतर घुसकर चीफ प्राक्टर के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दहशत बनाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हवाई फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के श्री राम कॉलेज में दिनदहाड़े घुसकर हंगामा करते हुए महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर के साथ मारपीट और फायरिंग करने के पांच आरोपियों को ए टू जेड टी पॉइंट से सूजडू अंडरपास को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। 5 आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है।


गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हर्षित पुत्र पवन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, विवेक त्यागी पुत्र सुरेश कुमार निवासी मोहल्ला जनकपुरी मुजफ्फरनगर, अजय प्रताप उर्फ टीनू पुत्र शेर सिंह निवासी सिमलाना थाना बड़गांव सहारनपुर तथा शिवतकर उर्फ़ रितिक पुत्र पवन सिंह निवासी पूर्वी बाजार थाना सरसावा जिला सहारनपुर होना बताए गए हैं। आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे जो हवाई फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए थे तथा तीन कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा श्रीराम कालेज में घुसकर श्रीराम कालेज के सहायक अध्यापक एवं चीफ प्रॉक्टर अमरदीप शर्मा के साथ मारपीट की गई थी तथा उन्हें अपशब्द कहते हुए आरोपियों ने दहशत बनाने को कालेज परिसर में हवाई फायरिंग भी की थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मराज यादव, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील, हेड कांस्टेबल सोनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रशांत, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल मनेंद्र, कांस्टेबल शैलेश, कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल कुलदीप आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News