440 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब बरामद, दो गिरफ्तार
दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 440 लीटर अपमिश्रित जहरीली बरामद की,जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये आंकी गई है।;
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 440 लीटर अपमिश्रित जहरीली बरामद की,जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर्रैया क्षेत्र के डहवा बाबू ग्राम निवासी विकास सिंह तथा गोण्डा जिले के रूपई डीहा निवासी हरीश जयसवाल को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच लाख रूपये की कीमत की 440 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट अपमिश्रित जहरीली शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि ये लोग शराब बेचने बिहार जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि ये लोग अपमिश्रित शराब बनाकर गोण्डा,बस्ती,सिद्वार्थनगर,सतंकबीरनगर,गोरखपुर के अलावा बिहार में इसकी स्पलाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।