REEL के लिए बदमाश बनकर किडनैप करने वाले 4 हीरो पुलिस के हत्थे चढ़े
किडनैप का सीन फिल्माने वाले REEL के हीरो पुलिस के हत्या चढ़ गए हैं।
खतौली। REEL बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए अपने फॉलोअर बढ़ाने की चाहत में बदमाश बनकर दिनदहाड़े बाइक पर युवक का अपहरण करने वाले हीरो पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। कोतवाली की हवालात देखते ही चारों के सिर पर चढ़ा REEL बनाने का भूत उतर गया है।
बुधवार को नगर के बीच से होकर गुजर रहे पुराने जीटी रोड पर बुढ़ाना रोड के नजदीक खड़े फास्ट फूड की ठेली पर से एक युवक का दिन दहाड़े बेहोश करके किडनैप का सीन फिल्माने वाले REEL के हीरो पुलिस के हत्या चढ़ गए हैं।
दिनदहाड़े फिल्माये गए इस किडनैप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए खतौली थाना क्षेत्र के पटेल नगर इस्लामाबाद इलाके के रहने वाले गुलशेर पुत्र नौशाद, मोनिस पुत्र मोहम्मद अली, सादिक पुत्र एहसान तथा समद पुत्र अंजू को गिरफ्तार कर लिया है।
खतौली कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया है कि चारों युवक सनसनी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि नगर के बीच से होकर गुजर रहे पुराने जीटी रोड पर बुढ़ाना रोड के पास खड़ी फास्ट फूड की ठेली पर खडा एक युवक कुछ खा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे नकाबपोश दो लड़कों ने फास्ट फूड की ठेली पर खड़े युवक को जबरदस्ती उठाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया, जैसे ही युवक वहां से फरार होने लगे, वैसे ही दिन दहाड़े किडनैप होते देखकर दहशत में आए लोगों ने हौंसला दिखाते हुए उनकी बाइक को घेर लिया।
हालात ऐसे हुए कि बदमाश बने युवकों की पिटाई की नौबत आ गई। बाद में युवकों ने उजागर किया कि वह REEL के लिए किडनैप का यह ड्रामा कर रहे थे। माफी मांगने पर पब्लिक ने तीनों को छोड़ दिया, बाद में अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तीनों युवक सुरक्षित अपने ठिकाने पर पहुंच चुके थे।
इसके बाद युवकों ने जैसे ही बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो एक बार फिर से हरकत में आई पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई, दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने फिलहाल तीनों युवाओं को हिरासत में ले लिया है। पता चला है कि तीनों युवक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का काम करते हैं। उधर REEL के लिए बनाई गई इस वीडियो को लेकर पब्लिक का कहना है कि ऐसे यदि असली किडनैप हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता?