पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत
आग लगने की इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे 2 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुड़की। महानगर के मुख्य बाजार में बनाए गए पटाखों के गोदाम में आग लगने से 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने की इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे 2 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फायर ब्रिगेड कर्मी आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने में लगे हुए हैं।
सोमवार को शहर के मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास स्थापित किए गए पटाखों के गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। आग की लपटें थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए ऊंची ऊंची उठने लगी। पटाखों के गोदाम में लगी आग से हो रहे धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से सहम गए।
बताया जा रहा है कि गोदाम के भीतर मौजूद तीन कर्मचारियों की अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने 2 लोगों को निकालकर झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। आग लगने की इस घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। लोगों को दहशत है कि पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग कहीं उनके मकान और दुकान को अपनी चपेट में ना ले ले।
जानकारी मिल रही है कि पहले पटाखों के एक गोदाम में आग लगी थी जिसने देखते ही देखते दूसरे गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और वह आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने के प्रयास कर रहे हैं।