रुपयों को कागज में तब्दील करने वाले हाई प्रोफाइल 3 नटवरलाल गिरफ्तार

घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में लग गई थी।

Update: 2024-10-16 08:24 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोर उच्चकों एवं उठाईगिरो आदि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने बड़ी सफाई के साथ लोगों के रूपयों को कागजों में तब्दील करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के तीन नटवरलाल गिरफ्तार किए हैं जो कोरोला गाड़ी में सवार होकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अंतर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजों की यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के रहने वाले श्याम किशोर पुत्र पृथ्वी सिंह की ओर से थाने में दर्ज कराई गई उस रिपोर्ट के बाद की गई है जिसमें पीड़ित ने बताया था कि वह बैंक में पैसा जमा कराने के लिए गया था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने रुमाल में लपेटकर कागज की गडडी उस थमाई और उनके 30000 रुपए लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में लग गई थी।


एसपी सिटी ने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर शिव कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर आकाश शर्मा, सब इंस्पेक्टर पंकज चौधरी, हेड कांस्टेबल मनीष शर्मा, कांस्टेबल निरोत्तम, कांस्टेबल अलीम, कांस्टेबल सौबीर, कांस्टेबल सत्येंद्र, कांस्टेबल अजीत और कांस्टेबल योगेश कुमार की टीम गठित की गई थी।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पुलिस की टीम ने खतौली के रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास से अमरजीत झा पुत्र लल्लन झा निवासी गांव करहेड़ा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम बेहटा बेनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार, नवीन उर्फ की पुत्र सतपाल सिंह निवासी भोपुरा थाना टीला मोड गाजियाबाद तथा योगेश पुत्र महावीर निवासी नादरमई थाना अमापुर जिला कासगंज को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से टप्पेबाजी की घटना में प्रयुक्त एक कोरोला कार, 12100 नगद, 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में दी गई जानकारी में बताया है कि वह बैंक में वाउचर से पैसे जमा करने वाले सीधे-साधे एवं वृद्ध लोगों को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें चिन्हित करते हैं।

बैंक में पहुंचने के बाद हम संबंधित व्यक्ति से कहते हैं कि हमारे पास पैन कार्ड नहीं है, इसलिए हमारे पैसे भी आप जमा कर दो। लोगों को ज्यादा पैसे का लालच देकर वह पब्लिक को झांसे में ले लेते हैं और कागज की गडडी थमाकर वहां से फरार हो जाते हैं। बदमाशों ने जनपद मुजफ्फरनगर तथा अन्य जनपदों में इस प्रकार की टप्पे बाजी की घटनाएं अंजाम देना स्वीकार की है।

Tags:    

Similar News