एनकाउंटर में 3 गौकशों को लगी गोली- 12 गौकश गिरफ्तार- गोवंश व गोकशी...
गोकशो को रूकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए वहां से भागने लगे।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मांस की दुकान की आड़ में गोकशी करते हुए गोमांस को आसपास के इलाके में तस्करी करके सप्लाई करने वाले 12 गौकशों को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए 12 गौकशों में तीन गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मीडियाकर्मियों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि शहर कोतवाली पुलिस जब शहर के मिमलाना रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी तो इस दौरान गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह श्योराण, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, कांस्टेबल अशफाक, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल राजवीर सिंह और कांस्टेबल सुमित कुमार ने जब गोकशो को रूकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए वहां से भागने लगे।
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आने से पुलिस की टीम बाल बाल बची। परंतु पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जवाबी फायरिंग की। जिसमें भूरा उर्फ शोएब पुत्र मोहम्मद सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर हाल निवासी त्यागी कांटे के पास सुभाष नगर मुजफ्फरनगर, मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर तथा तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड नियाजुपुरा हाल निवासी त्यागी कांटे के पास सुभाष नगर मुजफ्फरनगर घायल हो गए।
तीनों गौकशों के घायल होते ही बाकी तस्करों का भी धैर्य जवाब दे गया, जिसके चलते पुलिस ने नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल पता त्यागी कांटे के पास सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, नबाव पुत्र फजला निवासी टंकी चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर,. कलीम पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर, तनवीर पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, गय्यूर पुत्र मासूक अली निवासी गाँव दीदाहेडी मदरसे के पास थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, राशिद पुत्र अनीश निवासी शहीद चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व 03 तमंचा मय 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर,03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को आदि बरामद किया गया है। पूछताछ किये जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम सभी का एक गिरोह है जिसमें हम मिलकर गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांस बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हमारे गिरोह में हम सभी का अपना अलग-अलग कार्य निर्धारित है।
गौकशी करने का जिम्मा भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ0 सलीम उर्फ छोटा, मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा नबाव पुत्र फजला आपस में मिलकर संभालते है तथा गौमांश को बेचने के लिए अपने गिरोह के अन्य साथियों हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा, गय्यूर पुत्र मासूक अली, तनवीर पुत्र महेरबान 4. इकराम पुत्र बन्दा, कलीम पुत्र महेरबान दूध की डेरी करते है तथा डेरी की आड में गौवंश को खरीदते है और गौवंश को गौकशी के लिए अपने साथियों तक जंगल में पहुचाते है जहा उनके साथी गौवंश की गौकशी करते है।
गौमाश का व्यापार/ आपूर्ति करने वाले शहजाद पुत्र शहीद 2. राशिद पुत्र अनीश की मीट की दुकान है। शहजाद व राशिद उपरोक्त अपने एक अन्य साथी राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार के साथ मिलकर गौकशी के बाद प्राप्त गौमांश को अपनी मीट की दुकान की आड़ में आस पास के क्षेत्र में बेचते थे।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र जमील उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।