मुठभेड़ में 3 गौतस्कर गिरफ्तार- दो लंगड़े, एक फरार, सिपाही भी घायल

एक गोली एक सिपाही के दाहिने बाजू में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

Update: 2022-06-08 06:00 GMT

सहारनपुर। गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थाना बिहारीगढ़ पुलिस एवं स्वॉट टीम की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। तकरीबन 2 घंटे तक पुलिस की बदमाशों के साथ चली मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में बदमाशों की एक गोली एक सिपाही के दाहिने बाजू में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद के बिहारीगढ़ थाना इंस्पेक्टर मनोज चौधरी अपनी टीम के साथ कुरडीखेड़ा नदी पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान स्वॉट टीम प्रभारी जयवीर सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह अपनी टीम के साथ इनामी बदमाशों की तलाश करते हुए वहां पर पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ बदमाश ताल्हापुर के जंगल की तरफ एक गाय को साथ लेकर गए हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही समूची पुलिस टीम जंगल की तरफ दौड़ पड़ी। पुलिस को आता हुआ देखकर गौ तस्करों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी खुद का बचाव करते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा है। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल देवेंद्र के दाहिनी बाजू में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है।

इंस्पेक्टर मनोज चौधरी जैसे ही कांस्टेबल के पास पहुंचे तो बदमाशों ने इस्पेक्टर पर गोली चला दी। जो सीधे उनके सीने में जाकर रही। गनीमत इस बात की रही कि इंस्पेक्टर ने बुलैटपं्रूफ जैकेट पहन रखी थी। जिससे उनकी जान बच गई है। पुलिस ने घायल हुए कांस्टेबल देवेंद्र एवं दोनों बदमाशों सलमान एवं हसीन को इलाज के लिए अस्पताल कराया है। तीसरे बदमाश ने अपना नाम सोएब बताया है और फरार होने वाला बदमाश सद्दाम बताया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कार एक बाइक और एक जिंदा गाय के अलावा अवैध असलहा बरामद किया है।

Tags:    

Similar News