लाखों के माल के साथ जहरखुरानी गिरोह के 3 अरेस्ट

ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी और जहरखुरानी कर लोगों के साथ लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड।;

Update: 2020-11-09 14:13 GMT

लालितपुर। ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी और जहरखुरानी कर लोगों के साथ लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सोमवार को उत्तर प्रदेश के ललितपुर में राजकीय रेलवे पुलिस ने भंडाफोड किया।

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ललितपुर अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि वह दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पर सदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान लिये हुए है तथा आने जाने वाले राहगीरों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने पर निर्माणाधीन रेलवे भवन बुकिंग विन्डो के पास खड़े संदिग्ध तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आशीष गुप्ता उर्फ मांझा पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला निकट लखन चौराहा, थाना कोलगवां जिला सतना मध्य प्रदेश, मनोज गोस्वामी पुत्र छोटेलाल गोस्वामी निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाईन सतना जिला सतना म.प्र. और अतुल जोशी पुत्र राजाभईया जोशी निवासी ग्राम मरूहा थाना रामपुर जिला सतना म.प्र. बताया। इन्होंने बताया कि ये झांसी से गुजरने वाली ट्रेनों पर चढते थे तथा सोते हुए यात्रियों का पर्स चोरी कर या छीनकर या जहरखुरानी कर यात्रियों को लूटा करते थे। ट्रेन की रफ्तार कम होते ही कूद कर भाग जाते थे। इन सभी के विरुद्ध थाना जीआरपी ललितपुर, झांसी, मानिकपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और मध्यप्रदेश के बीना, सतना, भोपाल, ग्वालियर, मुरेनव कटनी में ट्रेनों में लूट आदि के दर्जनों अपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

तलाशी में इनके पास से 26 हजार 400 रुपये नगद,16 कीमती मोबाइल फोन, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की चैन के तीन टुकड़े, दो चांदी की अंगूठी, एक फ्रिज में डालने वाला गैस का डिब्बा व एसबीआई के एटीएम, डेबिट कार्ड रसीद सहित कुल बरामदगी की कीमत पांच लाख पचास हजार रूपये आंकी गई। तीनो अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News