मुसाफिरों से मेल-जोल कर लूट करने वाले जहर खुरान गिरोह के 3 अरेस्ट

गिरोह के सदस्यों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो कि अभ्यस्तः जहरखुरानी कर लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम देता है।;

Update: 2020-10-15 15:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर और आस-पास के जिलों में जहरखुरानी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को आज शाहपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर गोरखपुर,अम्बेडकरनगर, बस्ती, सन्तकबीनरनगर,आजमगढ़ और कुशीनगर में जहरखुरानी करने वाले गिरोह के कार सवार तीन सदस्यों को मुुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आजमगढ़ निवासी पंकज निषाद, रामअवतार निषाद और अखिलेश पासवान शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कुछ नगदी, एक तमंचा, कुछ कारतूस , 11 मोबाइल फोन, 490 नशीली गोली,फर्जी आधार कार्ड और कुछ जेवरात बरामद किए।

उन्होंने बताया कि बरामद सामान विभिन्न जिलो में की गई घटनाओं में लूटा गया था। पूछताछ पर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो कि अभ्यस्तः जहरखुरानी कर लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम देता है। गाॅव के आस पास जहरखुरानी करने वाले कई गिरोह है। हम लोगों द्वारा आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ, जौनपुर, बलिया,सुलतानपुर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर आदि जिलो में जहरखुरानी की घटना की जाती है। गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन, बस अड्डों एवं संस्थानों को चिन्हित कर मुसाफिरों से मेल-जोल कर अपने कार में बैठाकर, चाय आदि में नशीली गोली डायापाम डालकर पिला देते हैं। बेहोश होने के बाद उनकों किसी एकांत जगह पर कार से उतार कर उनका सामान लूट कर भाग जाते हैं। पंकज ने बताया कि जहरखुरानी कर लूट का पैसा अपने खाते में तथा अपनी पत्नी दीपिका देवी एवं सास मालती देवी के बैक खाते में जमा करता है।

गिरफ्तार अखिलेश पासवान ने बताया कि वह जहरखुरानी कर लूट से प्राप्त पैसे को अपने भाई बृजेश पासवान के खाते में जमा करता है। ये लोग विभिन्न मेडिकल स्टोर से नशीली गोलियां खरीदते थे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News