जानलेवा मामले व धोखाधड़ी में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले व धोखाधड़ी में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले व धोखाधड़ी में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर जानलेवा हमले के मामले व धोखाधड़ी में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम कय्यूम पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना जनपद शामली, हुसैन पुत्र जिन्दा निवासी ग्राम गन्दराऊ थाना कैराना जनपद शामली, सचिन पुत्र धर्मबीर सिंह निवासी ग्राम चन्दन हेडी थाना छपरौली जनपद बागपत बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र चतुर्वेदी, पवन कुमार सैनी, कांस्टेबल भागमल, राहुल कुमार, सोहनलाल शामिल रहे।