बियर पीने के विवाद में इमरान का मर्डर करने वाले रिंकू पर 25000 का इनाम

हत्यारोपी रिंकू गुर्जर की तलाश में पुलिस की पांच टीमें पहले से ही संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।;

Update: 2025-02-12 10:36 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने पांचली खुर्द गांव में बियर पीने के विवाद में इमरान का मर्डर करने वाले आरोपी पर ₹25000 का इनाम घोषित कर उसकी अरेस्टिंग के लिए स्वाॅट एवं सर्विलांस टीम को लगा दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जनपद के जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव में शनिवार को बियर पीने के विवाद में इमरान की गोली मार कर हत्या करने के अलावा उसके दो भाइयों को गोली मारकर गंभीर घायल करने के आरोपी रिंकू गुर्जर पर ₹25000 का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी द्वारा फरार हुए रिंकू गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए स्वाॅट टीम एवं सर्विलांस टीम को भी लगा दिया है। हत्यारोपी रिंकू गुर्जर की तलाश में पुलिस की पांच टीमें पहले से ही संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

उल्लेखनीय है कि 10 साल से हत्या के मामले में जेल में बंद पानचली खुर्द का रहने वाला रिंकू गुर्जर पुत्र रामे हाल ही में जेल से छूट कर आया था।

शनिवार को वह बाइक पर सवार होकर गांव के ही इमरान के साथ डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास गया था, जहां बियर पीने को लेकर हुए विवाद में रिंकू गुर्जर ने इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।Full View

Tags:    

Similar News